राजसमंद के गाडरी समाज का एक परिवार भीलवाड़ा से लौटते समय बड़ा हादसे का शिकार हो गया। गूगल मैप के भरोसे रास्ता खोज रहे परिवार की वैन तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर चढ़ गई और तेज बहाव में बह गई। हादसा राशमी थाना क्षेत्र के सोमी-उपरेडा पुलिया पर हुआ। वैन में सवार 9 में से 5 लोगों को ग्रामीणों व पुलिस ने बचा लिया, एक के बच्चे की मौत हो गई,