गुना में राघौगढ़ थाना के नांदनेर गांव के ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की है। ग्रामीण मिश्रीलाल कुशवाहा ने कहा, 24 अगस्त को दिनदहाड़े खातीवाडा गांव के बदमाश भैंस चोरी कर ले गए। अब परिवार को धमकियां दे रहे है। थाना में की शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने के पुलिस पर आरोप लगाए है। परेशान ग्रामीणों ने 27 अगस्त को आवेदन देकर एसपी से कार्यवाही की मांग की है।