टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में गत साल निर्दलीय उम्मीदवार रहे नरेश मीणा झालावाड़ जेल से शनिवार को 42 दिन बाद रिहा हुए। जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा ने मीडिया से कहा जिस नेता ने जेल भेजा है। जिस दिन उसका पता लग गया तो उससे समय आने पर गिन गिन कर हिसाब लूंगा।