डिंडौरी जिले के करंजिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ लापता (अनुपस्थित) मिले जिसके चलते एसडीएम राम बाबू देवांगन ने फोन पर सीबीएमओ को फटकार लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में शुक्रवार शाम 4:30 बजे से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बजाग एसडीएम ने सीबीएमओ को फ़ोन पर फटकर लगाई और नोटिस पर जबाब तलब करने को कहा ।