जमुआ के अरवाटांड़ निवासी 45 वर्षीय एक ग्रेडर ऑपरेटर मदन यादव की आसनसोल के चुरुलिया स्थित WBPDCL के अधीन चल रही एक माइंस में ऑन ड्यूटी मौत को लेकर फारवर्ड ब्लाक ने आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग की है। गुरुवार को 5 बजे फारवर्ड ब्लाक नेता राजेश यादव ने इस पर बयान जारी किया।बताया गया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है।