आकांक्षा हाट का समापन, प्रतिभागियों को मिला सम्मान सिवान, 14 अगस्त 2025। डीआरसीसी परिसर में नीति आयोग अंतर्गत आयोजित आकांक्षा हाट का समापन समारोह जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह हाट 11 अगस्त को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री एवं सिवान की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी द्वारा उद्घाटित किया गया था।