फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के प्रताप नगर सेलई में देवेंद्र नामक शक्स बाइक सवार युवकों पीट- पीटकर लहूलुहान किया है। घायल शक्स की माने तों सड़क पर दो बाइक सवार युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। जिनको टोकने पर मारपीट की है। मामले को लेकर घायल शक्स नें पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।