अकोदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत में मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है। महिला की पहचान खेड़ी नगर निवासी भगवान सिंह मेवाड़ की पत्नी रेखा बाई 40 वर्षया जो पिछले छह दिनों से लापता थीं। शव अकोदिया-शुजालपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हरि सिंह परमार के खेत में बने कुएं से मिला। परिजनों ने बताया कि रेखा बाई 24 सितंबर से घर से लापता थीं।