राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजाणिया के जर्जर भवन को भूमिदोष करने की मांग को लेकर ग्रामवासियो ने SDM धरियावद को ज्ञापन सौंपा। विजाणिया के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जवाहरनगर-3 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजाणिया के पुराने विद्यालय में कुल 4 कमरे है। जिनकी स्थिति जर्जर है। नए विद्यालय भवन में 4 कक्षा कक्ष है जिनमे 2 कमरे है।