11 मई को वादी खुशीराम निवासी झामखेडा थाना कासिमपुर ने कासिमपुर पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव निवासी अभियुक्त सोनू व अन्य लोगों ने वादी के भाई जमुना के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, जिनको उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा वादी के भाई जुमना को मृत घोषित कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना कासिमपुर पर केस पंजीकृत किया गया था।