कृषि उपज मंडी हाटपिपल्या में आज नए सोयाबीन का श्रीगणेश हुआ अवल्दा के किसान तेजसिंह नया सोयाबीन मंडी में बेचने के लिए लाए जिसे महाकाल ट्रेडर्स द्वारा खरीदा गया हालांकि सोयाबीन में नमी थी जिस वजह से 4211 रुपए प्रति क्विंटल बिका,इस दौरान किसान का मंडी व्यापारियों और मंडी समिति द्वारा सम्मान किया गया !