सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में प्रधान के घर में एक कोबरा सांप घुस गया। सांप सीढ़ियों के नीचे फन फुलाकर बैठा था। जब प्रधान किसी काम से गए तो सांप फुफकार मारने लगा। डर के मारे लोग छत पर चढ़ गए। आसपास के लोग और सपेरे भी आ गए। मगर सांप पकड़ने की कोई हिम्मत नहीं कर पाया।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 4 घंटे रेस्क्यू कर कोबरा को पड़ लिया।