मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जुलाई माह की रैंकिंग के आधार पर मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार शाम 7:00 आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में अयोध्या,बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और अमेठी के जिलाधिकारी सहित मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले विभागवार रैंकिंग की समीक्षा की गई।