देवीगंज में रविवार की भोर में दीवार तोड़कर बल्कर मकान में घुस गया था। चालक केबिन में फंस गया था। बड़ी बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में सोमवार रात 11 बजे बल्कर चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। देवीगंज में विवार की भोर में लेहदरी की ओर सैनी जा रहा बल्कर अनियंत्रित होकर दो दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक मकान मेंघुस गया था।