सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरवानिया गांव की युवक पुनीत पुत्र रूपा निवासी उम्र 21 वर्ष की जहर पीने से शनिवार को इलाज के दौरान एमजी हॉस्पिटल मे मौत के मामले मे सदर थाने मे केस दर्ज किया गया हे। रविवार शाम 5:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार मृतक की बहन शिला कि रिपोर्ट पर भाई कि तनाव मे मौत होने को लेकर रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जाच शुरू कर दी हे।