हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गाँव में सोमवार को स्व. वसंत साह के 50 वर्षीय पुत्र मुनार्धन साह की अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक लंबे समय से बीमार चल रहा था। सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने लगी। परिजनों ने पहले उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया और फिर बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।