पलामू जिले में मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत केदल गांव में तीन सितंबर को हुए मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो जवान बलिदानी हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। इसके पहले 31 दिसंबर 2016 को छतरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़ में भाकपा माओवादियों के बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वाहन को निशाना बनाया था।उस हमले में झारखंड पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे।