हनुमानगढ़ टाउन की पारीक कॉलोनी के निकट सोमवार रात्रि को एक युवक का शव पानी की टंकी के नीचे मिला। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आखिर मौत किस वजह से हुई है।