दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर आरा एवं करीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन के समय ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना आरा रेल को दी गई। सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।