स्थानीय गुरूद्धारा में, गुरूग्रथ साहिबजी का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। जिसके तहत रविवार को शाम 6 बजे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।जहां प्रकाश पर्व पर गुरूद्धारे में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमो में हैदराबाद से आए रागी जत्था ने भाई साहब, भाई प्रेमसिंह और बालाघाट के हजुरी जत्था भाई साहब भाई मनप्रीतसिंघ ने शब्द कीर्तन किया