बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र के पोतगाह कुशवाहा चौक पर एक अगस्त हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का डीएमसीएच में इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान पोतगाह निवासी अमीरी पासवान के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बेता पुलिस को फर्द बयान दिया। जिसके आधार पर हरलाखी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।