रामगढ़/प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार 2:00 पीएम को बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ के महिला पर्यवेक्षिका मीणाकुमारी की सेवा निवृत्ति के बाद प्रभारी बाल विकास परियोजना सह बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर भावभिनी विदाई दी इसके अलावा महिला समन्वयक अर्पणा कुमारी तथा अन्य कर्मियों ने उपहार देकर मीना कुमारी को भावभीनी विदाई दी।