बल्देवगढ़ पुलिस के द्वारा चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिसमें पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपी तावड़े उर्फ रोहन सिंह गौंड,चाली अहिरवार,राजू पटेल,संदीप सोनी समस्त निवासी गढ़ाकोटा के बताए गए।आरोपियों के पास से दो चांदी के छोटे छत्र,एक अष्टधातु का बड़ा छत्र,एक चांदी की सिलावट बरामद की है।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।