नीमकाथाना रविवार दोपहर 2 बजे से पाटन वाटी में जोरदार बारिश के कारण बरसाती नदी-नाले उफान पर हैं। अपर रेला बांध पर चादर चलने से पता चलता है कि पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। इसके अलावा रायपुर बांध में भी पानी की आवक तेज हो गई है, जिससे बांध का जल स्तर 10.5 फीट तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग बांधों के जल स्तर पर पैनी नजर जमाए हुए है।