पन्ना जिले में वन विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई उत्तर वन मंडल के अमले द्वारा वन परिक्षेत्र अजयगढ़ की बीट मझपटिया के अंतर्गत की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण था, जिसे हटाने के बाद अब यहाँ पौधारोपण किया जाएगा।