महेशपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरो का तांडव लगातार जारी है. वही गढबाड़ी गांव स्थित दाता बाबा दरबार शरीफ के मुख्य द्वार में लगे दान पेटी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है. वही दाता बाबा दरबार शरीफ के सचिव अब्दुल अव्वल ने सोमवार शाम 5 बजे करीब बताया कि उनको बीते 7 सितंबर को मजार में चोरी की घटना की सूचना मिली.