शुक्रवार को करीब दस बजे कोतवाली बागपत क्षेत्र की महिला के मुताबिक उसकी शादी करीब तीन साल पूर्व हुई थी। शादी में पिता ने बुलेट दी थी, लेकिन ससुराल वाले शादी के बाद से ही कार की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं बेटी को जन्म देने पर भी ताने दिए गए। गत 10 सितंबर को करीब दो बजे दूध के बहाने कहासुनी की। आरोप है कि पति ने अपने दोस्त के सामने ही गाली-गलौच कर मारपीट की।