शिकारीपाड़ा वन विभाग टीम ने बड़ी कार्यवाही की है लकड़ी लदा 3 मोटर साईकिल जप्त किया है। यह कार्यवाही शिकारीपाड़ा के सरसा जोल गांव के पास की गई हैं। जप्त की हुई लकड़ी एवं मोटर साईकिल को वन परिसर ला कर रखी गई है। वन विभाग की टीम ने बताया की यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। वन विभाग की टीम ने बताया कि जैसे ही लकड़ी माफिया हमलोगों को देखा...