दमोह शहर के जबलपुर नाका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां अलग अलग कंपनियों के स्टॉल लगाए गए और चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई। जहां मंगलवार दोपहर 2 बजे तक 1500 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और प्राथमिकी दर्ज की।