सक्ती नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को 119वीं महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पंडित मुकेश द्विवेदी (जैमुरा) विशेष रूप से शामिल हुए।कार्यक्रम में इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित की गई। पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन कर आरती संपन्न कराई, जबकि संचालन नारायण प्रसाद मौर्य ने किया।