तलवाड़ा पंचायत समिति के अरनिया ग्राम पंचायत के वाका गांव भारी बारीश के चलते अचानक बेवा बेवा जमना पत्नी रूपजी निनामा का कच्चा मकान गीर गया।रविवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार मकान गिरने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई हे। सारा सामान मलबे मे दब गया और परिवार बेघर हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग देने की मांग की हे।