प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला वैली को जोड़ने वाला वैली ब्रिज टूटने के कगार पर है। लोग रोजाना खतरे के साए में सफर कर रहे है हैं। इस पुल के टूटने से करीब 3,500 की आबादी का संपर्क कट सकता है परंतु सरकार और लोक निर्माण विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। पंचायत प्रधान देव सांकी, उपप्रधान लोकेश नेगी सहित अन्य लोगों ने मुरम्मत कार्य की मांग की है ताकि कोई घटना न हो।