प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को 1 बजे पोषण सखियों की एक बैठक झंडा मैदान में हुई।यह बैठक इनकी सेवा की फिर से बहाली के 1 वर्ष पूरे होने की खुशी में झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ जिला इकाई के बैनर तले हुई। जिसमें जिले भर से सैकड़ो की संख्या में पोषण सखी उपस्थित थी।