रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद टोंक पंचायत में हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपित के घर में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे कुर्की जप्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपित अखिलेश राय और मुकेश राय के घर के दरवाजा, चौकी, गैस चूल्हा, सिलेंडर अन्य सामान जब्त करके थाने पर ले गई। रुस्तमपुर थाना के पुलिस ने बताया कि हत्या के दो आरोपित के घर कुर्की की गई।