हाजी कलीमुद्दीन उर्फ लेलाह चौक से हथियादियरा गांव को जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों कटाव की समस्या से जूझ रहा है. लगातार कटाव होने से सड़क कोशी की उपधारा में समाने को तैयार है. जिसको लेकर शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर कटाव की मरम्मतिकरण व जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।