बसई गांव में सोमवार को शाम 6 बजे करीब बीरवाला पत्नी रमाकांत दीवार से सटे हुए शौचालय में टॉयलेट कर रही थी। अचानक से दीवार भरभरा कर गिर गई और टॉयलेट कर रही महिला दीवार के नीचे दब गई। जिसमें महिला की मौत हो गई। वहीं आनन फानन वहां मौजूद ग्रामीणों ने दीवार की नीचे दवी महिला को बाहर निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।