अन्ता पुलिस ने दो तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम गांजा व एक चोरी की मोटरसाईकिल जब्त करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मौके पर गांजा व मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। मुल्जिम हंसराज ने बताया की हेमती बाई मेरी महिला मित्र है। मोटरसाईकिल के नम्बर चैक किये तो फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी हुई थी।