लालगंज कोतवाली में सुबह 10 से 2 बजे तक चले समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, क्षेत्राधिकार आशुतोष मिश्रा व राजस्व विभाग के कर्मचारीयों की मौजूदगी में शिकायतों की सुनवाई की। यहां भी राजस्व विभाग से छः तथा पुलिस विभाग से पांच शिकायतें आई। एएसपी ने शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण के लिए किया रवाना।