रतलाम में 28 मई की रात हुई 22 वर्षीय अरुण असावरा की हत्या को 5 दिन बीत चुके हैं। अभी तक पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर पाई है और न ही आरोपी गिरफ्त में आया है। सोमवार दोपहर 12:00 परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी अमित कुमार से मुलाकात की। बता दें कि मृतक का शव स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मित्र निवास कॉलोनी में मिला था।