सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर पुलिस थाना में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। पुलिस से रविवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर ठेठार क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने परिवाद दिया है। जिसमें बताया गया है कि उसकी पुत्री दो बच्चों सहित रात्रि के किसी समय बिना बताए घर से गायब हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई है।