थाना चरगवाॅ में सोनी लाल ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी चरगवाॅ ने सूचना दी कि आज सुबह देखा कि बेटा कमल ठाकुर घर पर नहीं था जिसकी आसपास तलाश किया तो खेत मे लगे नीम के पेड में बेटा कमल ठाकुर उम्र 25 वर्ष फांसी पर लटका था जिसकी मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।