संभल के बहजोई स्थित चर्च में चोरी की वारदात सामने आई। चोर दान पत्र तोड़कर उसमें रखे पैसे नगदी सब ले गए। पादरी को चार्ज परिसर की चाबी नहीं मिली चाबी आमतौर पर परिसर में रहने वाले परिवार के पास रहती है। ताला तोड़कर जब चर्च में प्रवेश किया तो दान पत्र टूटा हुआ मिला।