सोहागपुर में मढ़ई मार्ग पर ग्राम नयागाँव और डूंडादेह के बीच सवारी आटो पलट गया, जिसमें सवार मजदूरो को मामूली चोटें आई हैं। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्राम नयागाँव निवासी दीपक रघुवंशी ने मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि सोहागपुर की ओर जा रहा मजदूरों से भरा एक ऑटो पलट गया इस ऑटो में 16 से 17 सवारियां भरी हुई थी। ओवरलोड होने के कारण ऑटो अन्य नियंत्रित हुआ