राजगढ़ सांसद रोडमल नागर में आज शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे मोहनपुरा डैम, राजगढ़ कृषिधाम का निरीक्षण किया, वहां हो रहे उन्नत कृषि कार्यों एवं नवाचारों तथा कृषिधाम में स्ट्रॉबेरी की फसल हेतु खेत की तैयारी का अवलोकन किया।अनार, आम, ड्रैगन फ्रूट, जामफल, सहजन, चीकू, नीबू सहित विभिन्न फलों की उन्नत खेती को देखा।