बागेश्वर के हड़बाड़ के तोक ठाड़गाड़ में बारिश से कई परिवारों के मकानों में दरारें आ गई हैं। जिससे उनको खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों की जमीनें धसने लगी है, जिस वजह से तीन से चार परिवारों के मकान टूटने के कगार पर आ गए है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने उन्हें विस्थापन करने की मांग प्रशासन से की है।