जितिया पर्व को लेकर रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में रौनक देखने को मिला. पर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर खाजा की दुकान लगाई गई थी जहां पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और खाजा की खरीदारी की बताया जाता है कि जितिया पर्व में मां अपने संतानों के लंबी उम्र और उसके सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है इससे पर्व में खाजा का अलग महत्व है.