बिना परमिट वाहन क्रमांक यूपी 70 एनटी 2205 को जप्त कर सुरक्षार्थ विंध्यनगर थाना में रखा गया। कुछ वाहनों में कार्रवाई कर आज दिनांक तक 21 ऑन लाईन चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 27 हजार 500 रूपये का शासकीय राजस्व आपेक्षित है एवं ऑफ लाईन शासकीय राजस्व 52 हजार 600 रूपये कुल 1 लाख 80 हजार रूपये एकत्रित कर कोषालय में जमा किया गया।