कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक महिला पर उसके ही भसुर ने गंदी नियत से हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर प्रदेश में रहते हैं। महिला घर पर अकेली थी, तभी सगे पाटीदार यानी भसुर ने अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ डाले। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।