पीतमपुर गांव निवासी फखरुद्दीन शनिवार की सुबह करीब8बजे खेतों की ओर जा रहा था।तभी कानपुर औरैया नेशनल हाईवे के पिंडार्थू मोड़ के पास औरैया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हो गई और फखरुद्दीन को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिएCHC पहुंचाया।वहां से रेफर हो गया।