गाजीपुर में पब्लिक एप्प की खबर का असर हुआ है। कल देर शाम दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फॉर्च्यूनर सवार तीन अज्ञात युवकों ने सड़क पर अचानक दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो चुके थे।